किसानों को 5 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण वितरित करने के लिए सहकारी भूमि विकास बैंक आयोजित करेगा कैम्प
सार Sri Ganganagar : PLDB के सचिव दीपक कुक्कड़ ने बताया कि नये ऋण वितरण करने हेतु 6 मार्च को रिड़मलसर क्रय विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस), 7 मार्च को सादुलशहर केवीएसएस, 11 मार्च को करणपुर केवीएसएस व 12 मार्च को बैंक सूरतगढ़ में काउन्टर पर ऋण वितरण कैम्प किए जाएंगे आयोजित विस्तार श्रीगंगानगर, 4 मार्च।…
