ब्याज मुक्त फसली ऋृण योजना बकाया ऋण करवा सकते हैं बैंक में जमा

अजमेर, 28 मार्च। ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना की बकाया ऋण राशि काश्तकार बैंक में जमा करवा सकते हैं। अजमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक (CCB) के प्रबन्ध निदेशक (M.D.) ने बताया कि बैंक की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के व्यवस्थापकों द्वारा वर्तमान में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसे में काश्तकार खरीफ 2024 के बकाया ऋण की राशि 31 मार्च तक बैंक की संबंधित शाखा में जमा करवा सकते हैं। इससे काश्तकारों को राज्य सरकार की ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण योजना (STCropLoan) का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

error: Content is protected !!