अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत जिला स्तरीय आयोजन संपन्न

सार 

Churu : जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीसीबी एमडी मदन लाल ने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक प्रणाली नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास का आधार है।

सीसीबी में जिला स्तरीय कार्यक्रम (MKM NEWS Churu)

विस्तार 

चूरू, 02 मार्च। चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सीसीबी एमडी मदनलाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आर्थिक समृद्धि और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में जिले के समस्त सहकार कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वही, उप रजिस्ट्रार डॉ सुनील कुमार मंडिया ने सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सहकारी संगठनों को अधिक प्रभावी और समावेशी बनाने पर जोर दिया।

सीसीबी एमडी मदन लाल ने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक प्रणाली नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास का आधार है। सहकारी संस्थाएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समान रूप से आर्थिक आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देती हैं। वर्तमान समय में सहकारी संस्थानों को अधिक सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों और नवाचारों को अपनाना आवश्यक है। हमें मिलकर सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को गति देने के लिए वित्तीय सुदृढ़ीकरण, पारदर्शिता और डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सहकारी बैंकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह बैंक किसानों, उद्यमियों और छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनकी समृद्धि में सहायक बनते हैं। सहकारी निरीक्षक केशर देव ने सहकारिता के लाभों से अवगत कराया। निरीक्षक सुदेश कुमार, मुकेश कुमार एवं उपस्थित विशिष्ट जनों ने सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस दौरान उपस्थित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहकारिता के लक्ष्यों को साकार करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त करने का आह्वान किया गया और सभी ने सहकारिता के सिद्धांतों के प्रति अपनी निष्ठा के साथ इस दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिले के समस्त सहकार कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

error: Content is protected !!