सिरोही । डिजिटल डेस्क । 1 जनवरी 2022 । सिरोही जिला सहकारी संघ द्वारा शनिवार को जिले के जैतावाड़ा ग्राम में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता को ग्रामीणों एवं आमजन में लोकप्रिय बनाने के ऊपर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य द्वारा संबोधन दिया गया । उन्होनें किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया । जिसमें समिति के माध्यम से कृषि के लिए अल्पकालीन, मध्यकालीन ऋण उपलब्ध कराना, खाद-बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराना, उचित मूल्य दूकान पर उपभोक्ता सामग्री का वितरण, मिनी बैंक की सुविधा, स्थानिय किसानों को समिति द्वारा बीमा सुविधा उपलब्ध कराने आदि क्रियाकलापों से अवगत करवाया ।
ये भी पढ़ें: Cooperative : वित्तीय अनियमितता, गबन, फर्जी ऋण के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
ये भी पढ़ें : Cooperative : व्यवस्थापक पद के कार्यभार आंवटन में उठी जांच की मांग
उन्होंने कहा कि सहकारिता के मूल में सतत विकास के पहलू शामिल हैं तथा सहकारिता नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है, सहयोग और सहकारिता के माध्यम से ही टिकाऊ समाज बनता है, सहकारिता गांव ग्रामीण किसान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के उत्थान हेतु कृत संकल्प है । इस दौरान जैतावाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, समिति व्यवस्थापक नारायणलाल ने किसानों को जिला सहकारी संघ द्वारा प्रकाशित ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की मार्गदर्शिका भी वितरित करने के साथ-साथ समिति द्वारा दी जाने वाली सहकारी सेवाओं की जानकारी दी ।
इस अवसर पर रमेश कुमार, शांतिलाल, अजबाराम, हीरालाल, सवाराम, करसनलाल, अमराराम, गलबाराम, नवाराम, उदाराम, जग्गू देवी, रावताराम, बलवंत सिंह, मोहन सिंह, पर्वत सिंह, अर्जुन भारती, रणजीत सिंह सोलंकी आदि कई किसान व ग्रामीण मौजूद थे