व्यवस्थापक पद के कार्यभार आंवटन में उठी जांच की मांग

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क । 30 दिसम्बर । जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियम ताख पर रख कर व्यवस्थापक पद पर दिए गए चार्ज के मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र में सहकारिता आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने बताया हैं कि केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर में लम्बे अरसे से तैनात अधिशासी अधिकारी ने पैक्स/लेम्प्स सहकारी समितियों में व्यवस्थापक पद पर कार्यभार-चार्ज आंवटन में सहकारिता विभाग के सेवानियम नियमावली के विपरीत कागजी घोड़ा दौड़ कर जिले की कई सहकारी समितियों में रिक्त हुए पदों पर आंवटन किए गए कार्यभार की जांच करवानें के साथ-साथ एक ही जगह पदस्थ अधिशासी अधिकारी के अतिशीघ्र स्थानांतरण की भी मांग पत्र के माध्यम से उठाई हैं ।

error: Content is protected !!