जालोर । डिजिटल डेस्क । 31 दिसम्बर । केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के आहोर शाखा कार्यक्षेत्र की कवराड़ा जीएसएस में वित्तिय अनियमितता, गबन, फर्जी ऋण के दोषियों पर जानबुझकर अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं करने व संरक्षण देकर पदोन्नति दिए जाने के मामले को लेकर जयकिशन विश्नोई ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड जोधपुर को ज्ञापन भेजकर कवराड़ा जीएसएस प्रकरण की जांच रिपोर्ट पर स्वयं संज्ञान लेकर आरोपियों पर कार्यवाही करने व विभागिय पदोन्नति समिति की बैठक 16 दिसम्बर 2021 में की गई पदोन्नति निरस्त करने की मांग की हैं ।
भेजे गए ज्ञापन में कहा हैं कि कवराड़ा जीएसएस में फर्जी बेनामी ऋण वितरण व वित्तिय अनियमितता और ऋण माफी के सम्बधं में श्री शैलेंदर सिंह अन्य द्वारा जुलाई 2020 को 28 फर्जी नामों से कवराड़ा जीएसएस में ऋण वितरण, ऋण माफी की जांच करवाने के संबंध मे की गई शिकायत पर बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त करने पर प्रारंभिक जांच अधिकारी द्वारा की गई जांच के पश्चात 16 जुलाई 2021 को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में 28 फर्जी बेनामी नामों से ऋण वितरण किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर जांच अधिकारी ने तत्कालीन आहोर शाखा में कार्यरत शाखा प्रबंधक, बैंक कैशियर, ऋण पर्यवेक्षक तथा समिति व्यवस्थापक को दोषी मानते हुए विभागिय उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर दोषी अधिकारी / कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की अनुशंसा की ।