सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं व्यवस्थापकों का सीसीबी आमसभा में होगा सम्मान

सार 

Jalore : जिले में अल्पकालीन फसली ऋण की मांग के विरुद्ध वसूली करने के साथ अमानत वृद्धि एवं पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में उत्कृष्ट कार्य कर शाखा से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का साफा पहनाकर एवं व्यवस्थापक को बैंक की वार्षिक आमसभा के दौरान प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित

जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय (File Photo Mkm News Jalore)

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 23 मार्च | जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की 64वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन 25 मार्च को होने जा रहा हैं, इसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक आमसभा (AGM) में उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वाली बैंक की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापकों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित किया गया है, इस संबंध में सीसीबी प्रबंध निदेशक ने समस्त शाखा प्रबंधक एवं ऋण पर्यवेक्षक को सम्मानित होने वाली सहकारी समितियों की सूची भेजकर 25 मार्च को आमसभा के दौरान संबंधित अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक को उपस्थित रहने की सूचना देने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही, जारी आदेश के माध्यम से बताया गया हैं कि वर्ष 2023-24 के दौरान अल्पकालीन फसली ऋण (St Crop Loan) की मांग के विरुद्ध वसूली करने के साथ अमानत वृद्धि एवं पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में उत्कृष्ट कार्य कर शाखा से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति (GSS) के अध्यक्ष का साफा पहनाकर एवं व्यवस्थापक को बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें, जिले की घाणा, भंवरानी, अरणाय, करावड़ी, बोरटा, नरता, चितलवाना, सरवाना, चैनपुरा, नरसाणा, आकोली, सियाणा, चान्दुर, सावीधर, मेंगलवा, देता कल्ला, भरुड़ी, मांडोली, धानोल, जाखड़ी, सायला, बैरठ, कोड़, प्रतापपुरा, सियाणा, बागरा, बोरटा एवं रोपसी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक को बैंक की आमसभा के दौरान सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!