प्रदेश को मिली 500 के अतिरिक्त 175 और इलेक्ट्रिक बसें

Rajasthan News : स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकांत ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए शहरों में खासतौर पर भीड़ वाले इलाकों को चिह्नित किया जाए और बेस्ट रूट्स की पहचान की जाए, ताकि लोगों के सफर को सुगम बनाया जा सके।

जयपुर, 09 अगस्त। ‘पीएम ई-बस सेवा’ को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने और आमजन को सुगम-प्रदूषण मुक्त सफर देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के विशेष प्रयासों से पहले की गई 500 बसों के अतिरिक्त अब 175 इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन किया गया है। इसी कड़ी में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकांत ने निदेशालय में विभागीय अधिकारियों और स्थानीय निकायों के आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु सिविल एवं विद्युत इन्फ्रास्ट्राक्चर, डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य, की प्रगति एवं पूर्व में शहरों को आवंटित बसों के अतिरिक्त बसों के आवंटन को लेकर चर्चा की गई।

पहले 500, अब 175 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन

श्री टी. रविकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले केंद्र से 500 इलेक्ट्रिक बसें मिली थी, लेकिन अब 175 अतिरिक्त बसों का और आवंटन किया गया है। जिसके तहत अजमेर को 50, जोधपुर को 50, कोटा को 50 और बीकानेर को 25 इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन किया गया है। चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को जल्द किया जाए डेवलप प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डिस्काॅम्स के साथ चर्चा की जाए और पावर लाइन्स के लिए समन्वय के साथ उन्हें जल्द से जल्द डेवलप किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कमिश्नर भूमि का मौका मुयाअना खुद करें और फील्ड में जाकर साइट्स को देखें, ताकि भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।

एक्स्पर्ट्स के साथ मिलकर बनाएं सुव्यवस्थित प्लानिंग

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहरी विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा। ऐसे में प्रोजेक्ट के साथ ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन स्पेशलिस्ट जैसे एक्स्पर्ट्स को भी जोड़कर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर पर शहरी ट्रांसपोर्ट सेल बनाई जाए, जो प्रोजेक्ट की सघन माॅनिटरिंग करे और पाॅलिसी लेवल मुद्दों पर अपनी राय रखे। उन्होंने नाॅन फेयर रेवेन्यू जैसे शाॅप्स आदि के लिए भी प्लान बनाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में डीलबी निदेशक व संयुक्त सचिव श्री सुरेश कुमार ओला, वित्तीय सलाहकार श्री महेन्द्र मोहन, मुख्य अभियंता रूडिस्को श्री प्रदीप गर्ग, प्रबंध निदेशक जेसीटीएसएल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी स्थानीय निकायों के आयुक्त और अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में जुड़े।

Facebook

September 10, 2024

सार Rajasthan News : IAS श्रीमती मंजू राजपाल ने सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण कर, कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। कृषकों एवं ग्रामीणों से इस विभाग का सीधा सम्बन्ध है। See also  डेयरी फैडरेशन प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने जयपुर डेयरी…

September 10, 2024

सार Jalore News : किसान ऋण पोर्टल  (KCC-ISS) पर ब्याज अनुदान डाटा अपलोड के संबंध में नाबार्ड से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट में सीसीबी की प्रगति शून्य को लेकर MD ने डाटा अपलोड के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिए निर्देश See also  ब्याज अनुदान का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश विस्तार जालोर…

September 10, 2024

सार New Delhi News : ‘‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है’’ विषय पर 25 नवंबर से 30 नवंबर को नई दिल्ली में अयोजित होगा सम्मेलन, सहकारिता सचिव ने कहा कि ‘‘सहकार से समृद्धि’’ का विचार अब पूरी दुनिया में फैलेगा See also  डेयरी फैडरेशन प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने जयपुर डेयरी प्लान्ट…

September 10, 2024

सार Jaipur News : आईएस अधिकारी श्रुति भारद्वाज ने सोमवार को राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के प्रबन्ध संचालक पद का कार्यभार संभाला, जिसके पश्चात जयपुर स्थित जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित सरस संकुल मुख्यालय में डेयरी फैडरेशन में अधिकारियों की बैठक ली  विस्तार जयपुर, 09 सितम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रुति भारद्वाज ने सोमवार…

error: Content is protected !!