सार
Rajasthan News : सहकारिता विभाग ने विधायक के सवाल पर लिखित में जवाब दिया कि पाली सीसीबी द्वारा 181 कार्मिकों को 15वें वेतन समझौता अनुसार वेतनमान एवं 161 को 75 प्रतिशत एरियर राशि का किया गया भुगतान
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 30 सितम्बर | प्रदेश की केंद्रीय सहकारी बैंक पाली में 15वें वेतन समझौते को लेकर सहकारिता विभाग से सोलहवी विधानसभा के दूसरे सत्र में अतारांकित प्रश्न विधायक केसाराम चौधरी द्वारा किया गया था, जिसके प्रतिउत्तर में विभाग ने कहा कि पाली सीसीबी कार्मिकों को 15वें वेतन समझौते के तहत पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है,
विभाग के मुताबिक, बैंक में 181 कार्मिकों को 15वें वेतन समझौता अनुसार वेतनमान एवं 161 को 75 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान किया गया, वही, 19 कार्मिकों के विरूद्ध धारा 57 (2) के तहत तथा 1 कार्मिक के विरूद्ध एसीबी में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 75 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान नही किया गया हैं,
विभाग ने लिखित में कहा कि 161 कार्मिकों का शेष 25 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान 15वें वेतन समझौते की शर्तों के अनुसार बैंक में पर्याप्त लाभ उपलब्ध होने पर किया जाएगा, वही, शेष 19 कार्मिकों के विरूद्ध धारा 57(2) एवं 1 कार्मिक के विरूद्ध एसीबी में लंबित प्रकरण पर निर्णय आने के पश्चात निर्णय के अनुसार भुगतान किया जाएगा ।