ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से आमजन को लाभ मिले – विधान सभा अध्यक्ष

  • कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ
  • ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से गांव बने खुशहाल मंत्री आंजना
राजसमंद में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ कर सहकारी समितियों को टैक्टर लैपटॉप का हस्तांतरण किया गया.

उदयपुर/राजसमद I 28 जनवरी I विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से आमजन को लाभ मिले और उनकी आर्थिक तरक्की हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को जागरूक रहना होगा जिससे वे योजनाओं से लाभ ले सके। विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी आज शुक्रवार को जिले के नाथद्वारा में गोवर्द्धन राजकीय विद्यालय में कॉस्टम हायरिंग केंद्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता के माध्यम से आमजन की आर्थिक हालात में लाभ  व डेयरी के माध्यम से लोगो को लाभान्वित रोजगार व आमदनी वृद्वि पर बल दिया ।उन्होंने ट्रैक्टर लैपटॉप वितरण के माध्यम से किसानी को आधुनिक रूप से करने के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सहकारिता के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जाए उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि सभी जगह ग्राम सेवा सहकारी समिति जल्द से जल्द खुल सके इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं ।  इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि कृषकों की आय वृद्धि व उन्हें अन्य सुविधाएं देने के बारे में कुछ सुझाव हो तो वे उन्हें दे सकते हैं जिससे उन पर अमल करके योजना बनाई जाए और जिले के कृषकों को लाभ दिया जा सके कार्यक्रम में चयनित  ग्राम सहकारी सेवा समितियों को ट्रैक्टर, लैपटॉप एवं फसली ऋण का वितरण अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी उपाध्यक्ष रामलाल गुर्जर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल , सहकारिता विभाग के आलोक चैधरी कृषि विभाग के उपनिदेशक हॉर्टिकल्चर विभाग के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह समाजसेवी हरि सिंह राठौड़ मैं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य व अन्य आमजन उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने इससे पहले खमनोर पंचायत समिति की साधारण सभा में भाग लिया और विभिन्न बिंदुओं व विकास के एजेंडे पर अपना विजन रखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर प्रधान भेरूलाल वीरवाल विकास अधिकारी नीता पारीक सहित पंचायत समिति खमनोर के अन्य सदस्य मौजूद रहें

error: Content is protected !!