सरस आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई

जालोर 3 सितम्बर। राज्य सरकार की प्रदेश में 5000 सरस बूटा आवंटन योजना के अंतर्गत नगर परिषद जालोर के टाउन हॉल में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गईं
कार्यक्रम में आवंटन कमेटी के सचिव नगरपरिषद आयुक्त महिपाल सिंह एवं सदस्य रानीवाड़ा डेयरी के प्रभारी विपणन जवानसिंह बालावत, सरस डेयरी कर्मचारी जयन्तिराम चौधरी, रीको प्रबंधक महेश कुमार, यातायात प्रभारी लीला चौधरी व गैर सरकारी सदस्य नारायण माली द्वारा उपस्थित आवेदकों के सामने सरस बूथ आवंटन की लॉटरी निकाली गई जिसमें 11 चिन्हित जगहों पर लॉटरी द्वारा चयन किया गया। सरस बूथ लगाने से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शुद्ध दूध एवं दुग्ध उत्पाद आमजन को आसानी से मिलने लगेंगे।
error: Content is protected !!