वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को पेपरलेस केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी

@nsitharamanoffc

नई दिल्ली I 28 जनवरी I वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को वर्ष 2022-23 का पेपरलेस केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बजट मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हो जाएगा। सांसदों और जनता तक बजट दस्‍तावेज निर्बाध पहुंचने के लिए केन्‍द्रीय बजट मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया था। मोबाइल ऐप के माध्‍यम से केन्‍द्रीय बजट के 14 दस्‍तावेज पूरी तरह देखे जा सकते हैं। इनमें बजट भाषण, बजट और अनुदान मांगों के लिए सामान्‍य रूप में प्रचलित वार्षिक वित्‍तीय विवरण शामिल हैं। यह मोबाइल ऐप एंड्रायड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध है। इस ऐप को केन्‍द्रीय बजट के वेबपोर्टल www.indiabudget.gov.in. से डाउनलोड किया जा सकता है।
एक ऐतिहासिक कदम के रूप में पहली बार वर्ष 2021-22 का पेपरलेस केन्‍द्रीय बजट पेश किया गया था

error: Content is protected !!