पैक्स/लेम्प्स कर्मियों के स्थाईकरण को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

  • मुख्य मांग : कॉमन कैडर का गठन करना
  • समितियों में 10 जुलाई 2017 तक लगे कार्मिकों की स्कीनिंग के माध्यम से नियमित करना।
फाइल फोटो 

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 21 जनवरी I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (Rajasthan Cooperative Employees Union) की ओर से मुख्यमंत्री (CM) को ज्ञापन भेजकर प्रदेश के पैक्स/लेम्प्स (Pacs/lamps) कार्मिकों की स्क्रीनिंग के माध्यम से स्थाईकरण कर कॉमन कैडर (common cadre) लागू करने की मांग की गई हैं ।
सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष दी राजस्थान स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (Rajasthan State Co-Operative Bank Limited Jaipur) के महाप्रबंधक प्रशासन के साथ राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष (State President of Rajasthan Cooperative Employees Union Jaipur) नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी की वार्ता हुई। इसमें दो प्रतिशत ब्याज के आदेश जारी हुए हैं जबकि दो अन्य मांगों पर अभी कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। जबकि इन पर कार्रवाई करने का आश्वासन संघ को दिया गया था। श्री वैष्णव कहा हैं कि सरकार की सहकारिता विभाग (cooperative Department) की योजनाओं के सफल क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पैक्स / लेम्प्स कर्मियो का स्थाईकरण कर सेवा सुरक्षा लागू करने के साथ-साथ राजस्थान की कई ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) में कार्यरत पैक्स कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने की समस्या का हवाला देते हुए उन्होनें पैक्स / लेम्प्स कर्मियों के नियोक्ता निर्धारण, कॉमन कैडर के संबंध में संगठन की ओर से पूर्व में सरकार के साथ हुए समझौतों को लागू करनें की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

error: Content is protected !!