फसल बीमा में देय सर्विस चार्ज की राशि का किया आंवटन

सार

Sirohi News : केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को फसल बीमा योजना में देय सर्विस चार्ज के तहत 2 लाख 91 हजार रुपए की राशि जारी की है

विस्तार

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 1 अप्रैल | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) सिरोही ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को फसल बीमा योजना में देय सर्विस चार्ज के तहत 2 लाख 91 हजार रुपए की राशि जारी की है। बैंक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर वर्ष 2023 में खरीफ फसल की उपलब्ध सूचना अनुसार डाटा का आंकलन के पश्चात रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के निर्देश अनुसार फसल बीमा में देय सर्विस चार्ज के अनुपात में सहकारी समितियों को देय सर्विस चार्ज के तौर पर 2 लाख 91 हजार रुपए की राशि का शाखावार भुगतान करने के निर्देश दिए है। जिसमें सिरोही शाखा में 24 हजार 366, कालन्द्री शाखा में 31 हजार 157, पिण्डवाड़ा शाखा में 15 हजार 717, सवरुपगंज शाखा 21 हजार 487, आबूरोड़ शाखा में 4 हजार 973, माउंट आबू शाखा में 335, रेवदर और अनादरा शाखा में 41 हजार 694 एवं मंडार शाखा में 52 हजार 916 और शिवगंज शाखा में 98 हजार 378 रुपए की राशि जमा करने के निर्देश के क्रम में सर्विस चार्ज का विभाजन प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल से समितिवार अप्रूवल एप्लीकेशन का फार्मर शेयर का अनुपात निकालकर भुगतान करने के निर्देश आदेश के माध्यम से दिए गए है।

error: Content is protected !!