सार
Jalore : साधारण सभा में बैंक की सभी शाखाओं के अधिनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों जिनकी वसूली एवं व्यवसाय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ठ कार्य हेतु एवं शाखा स्तर पर अमानत वृद्धि एवं वसूली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही सहकारी समितियों के अध्यक्ष को साफा पहनाकर तथा समिति व्यवस्थापकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

विस्तार
जालोर । 25 मार्च । डिजिटल डेस्क । दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (CCB) की 64वीं वार्षिक आमसभा बैंक के प्रधान कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार को बैंक के हिस्साधारी सहकारी समितियों एवं अन्य समितियों के अध्यक्षों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अपने प्रशासकीय उद्बोधन में बैंक के वर्ष 2023-24 की अवधि के लेखे प्रस्तुत कर बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में की गई प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि बैंक की हिस्सा राशि 4121.97 लाख, अमानते 47486.62 लाख सुरक्षित एवं अन्य कोष 9662.47 लाख ऋण उथार 31676.80 लाख बकाया, बैंक का ऋण वितरण 82115.13 लाख, बैंक की ऋण वसूली 93.27 प्रतिशत एवं बैंक की कार्यशील पूजी 94880.58 लाख रही है । साथ ही, बैंक प्रशासक ने कहा कि बैंक में कतिपय मामलों में रही कमियो का सुधार किया जाकार विशेष प्रगति लाने और प्रत्येक ग्राम स्तर पर सभी प्रकार की वित्तीय सुविधाएं सहकारी बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से समय पर पूर्ण रूप से उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही । वही, मंच का संचालन बैंक के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सुभाषचन्द्र जीनगर द्वारा किया गया, समारोह के अंत में प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण द्वारा बैंक के सभी सदस्यों को साधारण सभा में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, सीसीबी अधिशाषी अधिकारी भवानीसिंह कविया, विशेष लेखा परीक्षक महेन्द्रसिंह भाटी तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीसीबी प्रबंध निदेशक प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन
बैंक के प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण द्वारा बैंक की गत वार्षिक साधारण सभा दिनांक 07 अक्टूबर 2023 की कार्यवाही विवरण की पुष्टि प्राप्त करने के साथ वर्ष 2023-24 के बैंक कार्य जो बैंक के 64वें वार्षिक प्रतिवेदन में उल्लेखित है, उनकी पुष्टि सदन से प्राप्त की गई साथ ही वर्ष 2023-24 के सन्तुलन चित्र एवं लाभ हानि खाते का अनुमोदन के साथ ही बजट का निर्धारण, वार्षिक कार्य योजना, बैंक की अधिकतम साख सीमा का निर्धारण, ऑडिट अनुपालना की पुष्टि तथा लाभांश के वितरण का अनुमोदन सदन द्वारा किया गया।

समितियों में पासबुक प्रिन्टर उपलब्ध कराने का सुझाव
बैंक की आमसभा के दौरान नोसरा समिति अध्यक्ष राजवीरसिंह देवडा द्वारा समितियों की विभिन्न समस्याओं एवं इनके निराकरण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये, साथ ही नरता, मेंगलवा, धानोल, कारोला, तवाव, चौरा समिति के अध्यक्षों द्वारा क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विविध समस्यों सहित अन्य समस्याएँ यथाः बीमा क्लेम, गोदाम निर्माण व रिपेयरिंग समितियों में पासबुक प्रिन्टर, हिस्सा राशि इत्यादि समस्याओं से अवगत करवाया गया। जिसके प्रति बैंक प्रबन्ध निदेशक द्वारा निराकरण करने के लिए आशवस्त किया गया ।