सार
Jalore : सरकार की महत्वपूर्ण योजना को लेकर सीसीबी के आदेशों की हो रही अवहेलना, अब तक कई शाखाओं में शुरु नहीं हुआ रबी सीजन का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण
विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 7 नवम्बर | जालोर एवं सांचौर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा सीजनली ब्याज मुक्त फसली ऋण मुहैया कराया जा रहा हैं, लेकिन इस रबी सीजन में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा ऋण वितरण कार्य के प्रति शिथिलता बरती जा रही हैं, स्थिती यह हैं कि केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सीजनली ब्याज मुक्त ऋण वितरण करवाने के लिए निरंतर धरातल पर जूझ रहे हैं, परंतु शाखा प्रबंधक ब्याज मुक्त योजना में फसली ऋण वितरण कार्य के प्रति रुझान नहीं दिखा रहें है। आज फिर सीसीबी प्रबंधन की ओर से रबी सीजन में ऋण वितरण को लेकर आदेश जारी हुआ हैं, दरअसल सीसीबी प्रबंधक ऋण अनुभाग ने समस्त शाखा प्रबंधकों को एक अतिआवश्यक आदेश जारी कर 2024-25 की बुवाई को मध्यनजर रखकर अल्पकालीन फसली ऋण वितरण प्रारम्भ कर उसकी सूचना प्रधान कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है।
मात्र 3 सदस्यों को मिला ऋण
केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मेंगलवा शाखा अंतर्गत महज 3 सदस्यों को ही ऋण वितरित हुआ हैं बाकि शाखाओं में ऋण वितरण प्रारम्भ नहीं किया गया हैं, वही आगामी सोमवार को प्रबंध निदेशक द्वारा समस्त शाखाओं की शाखावार समीक्षा की जाएगी, जिसमें ऋण वितरण प्रारम्भ नहीं करने एवं अत्यंत धीमी प्रगति होने पर संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही होगी ।