सार
Jalore : जिले की मिण्डावास सहकारी समिति में सीसीबी प्रबंध निदेशक ने किया पौधारोपण तो मांडवला, चौराऊ, केशवना और जसंवतपुरा सहकारी समिति ने भी सहकारिता विभाग के “वृहद पौधारोपण अभियान” में निभाई हिस्सेदारी

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 5 जुलाई | अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी श्रंखला में आज जिलेभर की अनेक ग्राम सेवा सहकारी समितियों में “वृहद् पौधारोपण अभियान” के तहत पौधारोपण किया गया । इस अभियान के तहत सीसीबी की भीनमाल शाखा अंतर्गत संचालित मिण्डावास ग्राम सेवा सहकारी समिति में पौधारोपण करने के पश्चात जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक (MD) नारायणसिंह चारण ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सामाजिक, राष्ट्रीय और नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को हमें जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने समिति परिसर में उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास हरित वातावरण बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरपत दान चारण, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम दान चारण, समिति व्यवस्थापक बाबुलाल सेन, सुमेरा राम मेघवाल सहित संचालक मण्डल सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास की सराहना करते हुए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

कार्यक्रम का समापन वृक्षों की देखभाल और संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ। सहकारी समिति व्यवस्थापक ने यह भी सुनिश्चित किया कि लगाए गए पौधों की निगरानी की जाएगी और उनके बढ़ने तक नियमित देखरेख की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब हैं कि मिण्डावास ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राज्य सरकार की “ब्याज मुक्त योजना” के तहत इस वित्तीय वर्ष के खरीफ सीजन के दौरान 532 किसानों को करीब 2 करोड़ 41 लाख रुपए का अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से मुहैया कराया गया हैं ।
इन सहकारी समितियों में भी हुआ पौधारोपण
सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहें “वृहद् पौधारोपण अभियान” का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना के साथ सहकारिता विभाग के कर्मचारियों, सहकारी संस्थाओं एवं आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना हैं । साथ ही, सहकारी संस्थाओं के कार्यालय को हराभरा और स्वच्छ बनाना हैं । इसी ही कड़ी में सीसीबी की सायला शाखा और शाखा अंतर्गत संचालित सायला, चौराऊ, केशवना और जसवंतपुरा शाखा की जसंवतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक द्वारा पौधारोपण किया हैं ।




