जालोर 22 मई । वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी हैं वहीं दूसरी तरफ संकट के बीच स्क्रीनिंग चयन कमेटी का दौर भी जारी हैं । केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा पैक्स और लैम्पस के मुख्य कार्यकारी पद के लिए पात्रता धारित कर्मचारी के नियमितिकरण की अनुशंसा करने हेतु स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित किए जानें के क्रम में जिले की कृषी ऋणदात्री सहकारी समितियों में कार्यरत कार्मिको से स्क्रीनिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।
जिसमें बताया कि स्क्रीनिंग के लिए जिला स्तरीय चयन कमेटी की आयोजित बैठकें दिनांक 2 जुन 2010 व 5 अक्टुम्बर 2018 को सम्पन्न के बाद वचिंत रहें समिति व्यवस्थापक / सहायक व्यवस्थापकों का नियमितिकरण किया जाना प्रस्तावित के सन्दर्भ में बैंक द्वारा 15 मई को शाखा प्रबन्धक, सहायक अधिशाषी अधिकारी, ऋण पर्यवेक्षक जेसीसीबी की समस्त शाखाओं को पत्र भेज कर निर्देशित करते हुए कहा कि स्क्रीनिंग से वंचित, मुख्य कार्यकारी के पद पर कार्यरत कार्मिक, जो स्क्रीनिंग द्वारा नियमितिकरण से वंचित पात्रता रखतें हैं उनको निर्धारित प्रारुप में सूचना संकलित कर 7 दिवस में कैडर अनुभाग अनिवार्य रुप से हल्का सहायक अधिषाशी अधिकारी/ऋण पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रधान कार्यालय में देना होगा।