अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित

सार 

Rajasthan : अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा को जगन्नाथ विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित करने पर सहकार नेता आमेरा ने बधाई देते हुए प्रदेश के सहकारी आंदोलन के लिए बताया गौरव 

जगन्नाथ विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित होते अपेक्स बैंक के आई.टी अधिकारी विनोद मिश्रा (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क । 26 मार्च । जगन्नाथ विश्वविद्यालय द्वारा विकसित भारत 2047 की दिशा में व्यवसायिक अर्थव्यवस्था के निर्माण में डिजिटल परिवर्तन एवं एआई की भूमिका पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डिजिटल बैंकिंग में उपभोक्ता ब्राउजिंग व्यवहार एवं साइबर खतरे विषय पर शोध पत्र प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी । जिसमें विश्व भर के विषय विशेषज्ञों के साथ अपैक्स बैंक के आई टी अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा भी शोध पत्र प्रस्तुत किया गया, वही विश्वविद्यालय की जूरी द्वारा प्राप्त शोध पत्रों का परीक्षण करने के उपरांत विनोद मिश्रा के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार में चयन किया गया । जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर वेशाली शर्मा व फैकल्टी टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए 5100 नकद पुरस्कार चेक प्रदान कर सम्मानित करने पर, ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने विनोद मिश्रा को बधाई देते हुए उनके सर्वश्रेष्ठ आईटी शोध पत्र उपलब्धि को प्रदेश के सहकारी आंदोलन का सम्मान व गौरव बताया है ।

error: Content is protected !!