जोधपुर जिले में भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी के रिक्त पदों को जल्द भरने की कार्यवाही की जाएगी – राजस्व मंत्री

Action will be taken soon to fill the vacant posts of Land Records Inspector and Patwari in Jodhpur district – Revenue Minister

जयपुर, 29 जनवरी। राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जोधपुर में पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही जल्द की जाएगी । राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में भू-अभिलेख निरीक्षक के कुल 143 पद स्वीकृत हैं जिनमें 92 पद भरे हुए हैं एवं पटवारी के कुल 425 पद स्वीकृत हैं जिनमें 274 भरे हुए हैं।

इससे पहले विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण में तहसील, पटवार मण्‍डल तथा  भू-अभिलेख क्षेत्रवार स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा। राजस्व मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में कार्यरत पटवारियों को एक से अधिक पटवार मण्डल का कार्यभार दिया हुआ है एवं अतिरिक्त कार्यभार दिए गए पटवार मंडलों की जानकारी उन्होंने सदन के पटल पर रखी।

राजस्व मंत्री ने कहा कि रिक्‍त पदों पर पदस्‍थापन किया जाना एक सतत प्रक्रिया है व रिक्‍त्‍ पदों को भरे जाने की कार्यवाही समय- समय पर की जाती रहती है।

error: Content is protected !!