बाङमेर 3 सितम्बर 2021। सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक के प्रबंध निदेशक रामसुख ने एक आदेश जारी बैक की चौहटन शाखा मे ऋण पर्यवेक्षक का पद रिक्त होने से कापराउ जीएसएस मे कार्यरत व्यवस्थापक हेमसिह राठौङ को शाखा कार्यक्षेत्र की संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियो का सघन निरीक्षण, पर्यवेक्षण एवं ऋण वितरण-वसुली के कार्य को गति देने के लिए शाखा चौहटन मे कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक के पद पर अग्रीम आदेशो तक कार्य करनें के आदेश जारी किए गए हैं ।