बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 22 सितम्बर I जिले की अम्बिका ग्राम सेवा सहकारी समिति तिरसिगड़ी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को तृतीय चरण के तहत सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर मांगीलाल जांगीड़ और उपाध्यक्ष पद पर विजयसिंह का निर्विरोध चयन हुआ। निर्वाचन अधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि समिति के संचालक मण्डल सदस्य के तौर पर वार्ड संख्या 1 से आयोध्या, वार्ड संख्या 4 से पुखराज, वार्ड संख्या 5 से छोटुसिंह, वार्ड संख्या 6 से सुजाराम, वार्ड संख्या 7 से घेवराराम, वार्ड संख्या 8 से मगनसिंह, वार्ड संख्या 9 से उदयसिंह, वार्ड संख्या 10 से धापु, वार्ड संख्या 11 से चंपालाल, वार्ड संख्या 12 से ओमप्रकाश को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर समिति व्यवस्थापक जेठुसिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे।