सार
Udaipur : जिले की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां एवं जिला दुग्ध सहकारी संघ के पदाधिकारियों को “म्हारो-खातो-म्हारो बैंक” विषय पर सेमिनार आयोजित कर उदयपुर सीसीबी में चालू एवं बचत खाता खोलने के लिए किया प्रोत्साहित
![](https://marwadkamitra.in/wp-content/uploads/2025/02/3.jpeg)
विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 15 फरवरी | सहकारिता विभाग की “म्हारो खातो-म्हारो बैंक” अभियान की क्रियान्वित के लिए आज उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय के सभागार कक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर जिले की समस्त प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियां एवं जिला दुग्ध सहकारी संघ के पदाधिकारियों को “म्हारो खातो-म्हारो बैंक” विषय के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधयों से अवगत कराया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर लोकेश जोशी ने की, उन्होने सहकारिता वर्ष की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 घोषित किया हैं, जिसके क्रम में सहकारिता की भावना जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्ष भर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
वही सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि सीसीबी अधिशासी अधिकारी (CCB E.O.) डॉ. मेहजबीन बानो ने “सहकार से समृद्धि” की 54 पहलो की जानकारी देते हुए उनकी उपयोगिता समझाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इन फ्लेगशिप योजनाओं के माध्यम से प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियां अपनी आय में वृद्धि कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकती हैं । साथ ही, सेमिनार को संबोधित करते हुए बैंक वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड़ ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा, खेत पर आवास, गोपाल क्रेडिट कार्ड, केसीसी ऋण एवं एमटी डेयरी योजना की जानकारी दुग्ध सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को देकर उनकी समितियों के चालू एवं बचत खाते उदयपुर सीसीबी में खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
इसके अलावा, बैंक कम्प्यूटर प्रोग्रामर हितेष पांचाल ने माईक्रो एटीएम मशीन की उपयोगिता बताते हुए सहकारी समितियों से इसके अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। वही मंच संचालक का कार्य डॉ. धर्मेश मोटवानी द्वारा किया । इस दौरान जिले की विभिन्न दुग्ध उत्पादक समितियों के पदाधिकारी एवं पैक्स-लैम्पस व्यवस्थापक सहित बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें । अंत में सीसीबी मुख्य प्रबंधक के.एल. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।