सार
Udaipur : सीसीबी प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने बताया कि माइक्रो एटीएम मशीन जीपीआरएस के माध्यम से बैंकिग नेटवर्क से जुड जाती है, जिससे कि इस मशीन को दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ले जाकर बैंकिंग लेनदेन का कार्य सुगमता से किया जा सकता है।

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क । 25 मार्च । सहकारिता के ढांचे को सशक्त बनाते हुए, सहकारिता का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के क्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है, तत्कम में दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में चयनित समितियों को माइक्रो एटीएम वितरण एवं क्रियान्वयन का कार्यक्रम सहकारिता विभाग उदयपुर खण्ड की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे की अध्यक्षता में किया गया हैं, उन्होने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला तथा समिति व्यवस्थापकों को अपनी समितियों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के सुझाव दिए।
सीसीबी प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने अपने उद्बोधन में माइको एटीएम की उपयोगिता समझाई, उन्होने बताया कि माईक्रो एटीएम सामान्य एटीएम का छोटा संस्करण है, जो कि पॉईट ऑफ (POS) टर्मीनल की तरह कार्य करता है। यह मशीन जीपीआरएस के माध्यम से बैंकिग नेटवर्क से जुड जाती है जिससे कि इस मशीन को दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ले जाकर बैंकिंग लेनदेन का कार्य सुगमता से किया जा सकता है। वही कार्यक्रम के अंत में बैंक की अधिशाषी अधिकारी डॉ मेहजबीन बानो ने समिति व्यवस्थापको को माइको एटीएम के अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मंच संचालन डॉ धर्मेश मोटवानी ने किया एवं बैंक प्रधान कार्यलय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
शीघ्र ही माइको एटीएम की सहायता से ऋण वितरण
कार्यक्रम में उदयपुर जिले के 9, सलूम्बर जिले के 8 तथा राजसमंद जिले के 9 समिति व्यवस्थापको को मिलाकर कुल 26 समितियों को माइको एटीएम का वितरण किया गया। इस दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां लोकेश जोशी ने बताया कि शीघ्र ही माइको एटीएम की सहायता से ऋण वितरण का कार्य भी संपादित किया जा सकेगा। वही बैंक के कम्प्यूटर प्रोग्रामर हितेश पांचाल ने सभी माइको एटीएम मशीनों में सोफ्टवेयर को इन्स्टॉल करके, व्यवस्थापकों को मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। व्यवस्थापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यक्रम स्थल पर 1-2 लेनदेन के कार्य सुचारू रूप से संचालित किए।