26 अप्रेल से 15 मई तक बैंकों में लेन-देन का समय परिवर्तित

जालोर 23 अप्रेल। कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी व आमजन की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लेन-देन का समय 26 अप्रेल से 15 मई तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। लीड बैंक ऑफिसर ने बताया कि भारतीय बैंक संघ के निर्देशानुसार 22 अप्रेल को आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष उप समिति की बैठक में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी व आमजन की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लेन-देन का समय 26 अप्रेल से 15 मई तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। इस समय के दौरान बैंकों द्वारा आवश्यक बैंकिंग सेवाएं यथा-नकद जमा, नकद निकासी, आरटीजीएस/रेमीटेंस, प्रेषण व समाशोधन एवं सरकारी लेनदेन सुविधा प्रदान की जायेगी। केन्द्र व राज्य सरकार के स्तर से निर्धारित अन्य आवश्यक कार्यों को बैंकों द्वारा प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया हैं कि बैंकिंग लेन देने के लिए अधिक से अधिक डिजिटल माध्यकों एवं अलटरनेट डिलीवरी चैनल (एडीसी) का प्रयोग करें एवं अपने निवास स्थान के निकटतम बीसी के माध्यम से भी बैंकिंग लेन-देन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!