
जालोर I 21 फरवरी I राज्य सरकार ने ग्राम जीवाणा में गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की घोषणा की हैं जिससे जीवाणा के आस पास के कुल 17 ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिल सकेगा।
कृषि विभाग के शासन उप सचिव कुंतल विश्नोई ने अधिसूचना जारी कर बताया की कृषि उपज मंडी समिति जालोर द्वारा मंडी क्षेत्र के ग्राम जीवाणा में गौण मंडी घोषित किए जाने का निर्णय किया गया है जिसमें ग्राम पंचायतें बावतरा, भुंडवा, दादाल, देता कंला, जीवाणा, खेतलावास, कोमता, मैंगलवा, सांगाणा, सिराणा, तेजा की बेरी, डाबली, सुराणा, तालियाणा, तिलोडा, जालमपुरा एवं आलवाडा सम्मिलित की गई।
उक्त घोषणा राजस्थान कृषि उपज विपणी अधिनियम के अंतर्गत प्रदत शक्तियों के तहत की गई हैं। गौण मंडी जीवणा की उक्त सीमाओं के अंदर निर्मित भवन, दुकानें एवं भूभाग आदि सम्मलित होगें।
अधिसूचना के अनुसार पूर्व में बावतरा व कोमता गांव तक, पश्चिम में डाबल व खेतलावास तक, उत्तर में सिराणा एवं जालमपुरा गांव तक एवं दक्षिण में दादाल तथा देता कंला गांव तक गौण मंडी की सीमाएं होगी।