जालोर 2 फरवरी। जिले में सांचौर नगरपालिका आम चुनाव-2021 के तहत अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति के अंतिम दिन मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। रिटर्निंग ऑफिसर भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर नगरपालिका आम चुनाव-2021 के तहत अंतिम दिवस मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से पीरचन्द भंसाली एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से नरेश ने अध्यक्ष पद के लिए अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।