वर्तमान अनुज्ञापत्रधारी आदान विक्रेताओं को भी पंजीकरण करवाना होगा आवश्यक
जालोर 28 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा कृषि आदान अनुज्ञा पत्र व प्राधिकार पत्र के आवेदन की सुविधा राज किसान पोर्टल पर प्रारंभ की गई है जिस पर कृषि आदान अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है तथा वर्तमान अनुज्ञापत्रधारी आदान विक्रेताओं को भी पोर्टल पर 10 फरवरी तक पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि आदान यथा- बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी अनुज्ञापत्र व प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन की सुविधा राज किसान पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी गई है। अनुज्ञा पत्र व प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन ई-मित्र के माध्यम से या स्वयं सीधे राज किसान पोर्टल पर भी किये जा सकते हैं। इसके साथ ही वर्तमान में अनुज्ञा पत्र धारी आदान विक्रेताओं का पंजीकरण भी राज किसान साथी पोर्टल पर किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल पर नये अनुज्ञापत्र व प्राधिकारपत्र के लिए आवेदन तथा पुराने अनुज्ञापत्र व प्राधिकार पत्र धारी विक्रेताओं के पंजीयन के लिए राजस्थान किसान पोर्टल की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट राजकिसान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन है। समस्त आदान विक्रेता अपना पंजीकरण राज किसान पोर्टल पर 10 फरवरी, 2021 तक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अनुज्ञा पत्र व प्राधिकार पत्र के नवीनीकरण एवं संशोधन की सुविधा ई-मित्र पोर्टल पर पूर्व की भांति यथावत रहेंगी जिसको बाद में राज किसान साथी पोर्टल पर चालू करवा दिया जायेगा। नये आवेदन अथवा वर्तमान में अनुज्ञापत्र व प्राधिकार पत्र धारी विक्रेताओं के पंजीयन की प्रक्रिया के विवरण का यूजर मेन्युअल राज किसान साथी पोर्टल पर उपलब्ध है।