एकीकरण से रिक्त 34 विद्यालय भवनों में चलेंगे पटवार मण्डल व भू.अ.निरीक्षक भवन

जालोर 18 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय एकीकरण से रिक्त हुए 34 विद्यालय भवनों के दो-दो कमरों को पटवार मण्डल व भू.अ.निरीक्षक वृत के लिए अस्थायी रूप से आवंटित किया हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर के पत्र के अनुसार शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय एकीकरण से रिक्त हुए विद्यालय भवनों को व्यवस्थार्थ संबंधित तहसीलदारों को उनकी मांग के अनुरूप पटवार मण्डल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत को अस्थायी रूप से आवंटित करने के लिए शिक्षा विभाग की अनापत्ति व संयुक्त शासन सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) विभाग द्वारा जिला कलक्टर को आवंटन के लिए अधिकृत किया गया हैं जिसके अनुसरण में जिले के 34 रिक्त विद्यालय भवन के दो-दो कमरों को संबंधित पटवार मण्डल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत के संचालन के लिए निर्धारित शर्तों के आधार पर अस्थायी रूप से आवंटित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि राउप्रावि बालिका नून के दो कमरों को पटवार भवन नून, राप्रावि माण्डवला फलसा को पटवार भवन माण्डवला, राबाउप्रावि उम्मेदाबाद को पटवार भवन उम्मेदाबाद व भू.अ.निरीक्षक भवन उम्मेदाबाद, राउप्रावि गुडाबालोतान को भू.अ.निरीक्षक भवन गुडाबालोतान, राउप्रावि नोसरा को भू.अ.निरीक्षक भवन नोसरा, राउप्रावि गोल बिल्डिंग उम्मेदपुर को भू.अ.निरीक्षक भवन उम्मेदपुर, राबाउप्रावि भोरडा को भू.अ.निरीक्षक भवन भोरडा, राबाउप्रावि हरजी को भू.अ.निरीक्षक भवन हरजी, रा.उ.प्रा.वि. सुथारों का वास शंखवाली को भू.अ.निरीक्षक भवन शंखवाली, राउप्रावि चवरछा को पटवार भवन चवरछा, राप्रावि सेदरिया बालोतान को पटवार भवन सेदरिया बालोतान, राप्रावि नई बस्ती थांवला को पटवार भवन थांवला, राप्रावि पादरली को पटवार भवन पादरली, राप्रावि दुदावा एरिया कोमता को पटवार भवन कोमता, राप्रावि ओगडनाथ सुराणा को पटवार भवन सुराणा, राप्रावि वाडा नाडी देताकलां को पटवार भवन देताकलां, राप्रावि तेजा की बेरी धोरा को पटवार भ्ज्ञवन लुम्बा की ढ़ाणी, राप्रावि वाडाभाडवी को पटवार भवन वाडाभाडवी, राबाउप्रावि नांदिया को पटवार भवन नांदिया, राप्रावि खोखा को पटवार भवन खोखा, राउप्रावि वार्ड नं. 1 माण्डोली नगर को पटवार भवन माण्डोली व भू.अ.निरीक्षक भवन माण्डोली, राप्रावि माधोपुरा कॉलोनी जोडवाडा को भू.अ.निरीक्षक भवन जोडवाडा, राप्रावि नई फैदाणी खेतराज का गोलूआ को भू.अ.निरीक्षक भवन चांदूर, राप्रावि गोलासन को भू.अ.निरीक्षक भवन गोलासन, राप्रावि पुर को पटवार भवन पुर, राप्रावि विरोल बड़ी को पटवार भवन विरोल, राउप्रावि अरणाय को पटवार भवन अरणाय, राप्रावि पांचला को भू.अ.निरीक्षक भवन पांचला, राप्रावि सांकड को पटवार भवन सांकड, राप्रावि केसूरी को भू.अ.निरीक्षक भवन केसूरी, राप्रावि सूंथड़ी को पटवार भवन सूंथड़ी तथा राप्रावि भाटकी को पटवार भवन बालेरा के लिए अस्थायी रूप से आवंटित किया गया हैं। प्रत्येक पटवार भवन व भू.अ.निरीक्षक भवन के लिए दो-दो कमरों का अस्थायी रूप से आवंटन किया गया हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि रिक्त विद्यालय भवनों का मालिकाना हक शिक्षा विभाग का ही रहेगा तथा आवंटित वि़द्यालय के कमरों का उपयोग पटवार मण्डल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत के लिए ही किया जा सकेगा तथा उसे बेचना या भविष्य में किसी अन्य को किराये पर देने का अधिकार उन्हें नहीं होगा। भविष्य में शिक्षा विभाग को कमरों की आवश्यकता होने पर पुनः कमरे शिक्षा विभाग को लौटाने होंगे। आवंटित कमरों के बिजली एवं पानी के बिल का भुगतान संबंधित उपभोगकर्ता पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक को करना होगा।

error: Content is protected !!