जयपुर 16 सितम्बर 2021 ! डिजिटल डेस्क । , राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर की प्रदेश कार्यकारिणी की मिटिंग खंडेलवाल धर्मशाला मे सम्पन्न हुई । मिटिंग में मौजूद प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त के बाद संगठन को मजबूती व गती देने के लिए संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी दी गई । संघ के जारी प्रेस नोट के मुताबिक, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर हनुमानसिंह राजावत, प्रदेश संगठन मंत्री पद सत्यनारायण तिवारी, प्रदेश मिडिया प्रभारी पद पर विजेन्द्र कुमार शर्मा, भरतपुर संभाग उपाध्यक्ष पद पर देवेन्द्रकुमार सैदावत, उदयपुर संभाग उपाध्यक्ष पद पर मदनलाल मैनारिया, अजमेर संभाग उपाध्यक्ष पद पर हीराराम रुलानिया, भरतपुर जिला अध्यक्ष पद पर बन्नेसिंह व बीकानेर संभाग उपाध्यक्ष पद पर गिरधारीलाल शर्मा को मनोनीत करने के साथ-साथ संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदेश संयोजक राजुकमार शर्मा व बांरा जिला अध्यक्ष कुलदीप जंगम को संगठन के पदों की जिम्मेदारी से मुक्त करनें का निर्णय लिया गया ।