खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया दो दिवसीय जालोर दौरे पर

जालोर 20 मार्च। जिले के प्रभारी मंत्री एवं खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया 21 व 22 मार्च को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया 21 मार्च को नाकोडाजी से दोपहर 3 बजे रवाना होकर सांय 4ः30 बजे सांचौर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम पथमेडा गौशाला सांचौर में करेंगे। वे प्रातः 8ः30 बजे पथमेड़ा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जालोर पहुचेंगे जहां जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे जालोर से मेर मारवाडा जिला सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!