जालोर 20 फरवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति माननीय डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के शनिवार को जालोर आगमन पर 8 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित भवन में न्याययिक शाखाओं का निरीक्षण कर न्यायिक कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधिपति ने सर्वर शाखा, अभिलेखाकार, प्रतिलिपि शाखा व लेखा शाखा सहित विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इससे पहले न्यायाधिपति डॉ. भाटी के आगमन पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ. भाटी सहित न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री, एडीजे भीनमाल मनीष वैष्णव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार काला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, न्यायिक अधिकारी रश्मि आर्य व पूर्णिमा यादव सहित न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।सुन्धा माता से जालोर पहुंचने पर सर्किट हाऊस में किया स्वागत राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति माननीय डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी का सर्किट हाऊस में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. भाटी के सुन्धा माता से जालोर पहुंचने पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित सहित अभिभाषकों ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। न्यायाधिपति डॉ. भाटी ने सर्किट हाऊस में प्रशासनिक, पुलिस तथा न्यायिक अधिकारियों से जालोर जिले के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की।