जालोर 20 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जालोर जिले में अधिकृत बीमा कम्पनी बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स द्वारा 6 मोबाईल वैन (प्रचार-रथ) चलाये जाकर किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह ने बताया कि बीमा रथां में प्रचार सामग्री-पोस्टर, बैनर एवं लघुगोष्ठी के माध्यम से अभियान चलाकर कृषकों को बीमा के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। अब तक जिले की 641 गांवों में में जागरूकता अभियान पूर्ण कर लिया गया हैं । अभियान के दौरान जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति काफी रूझान देखा गया हैं। अब तक जिले में कुल लगभग 3 लाख कृषकों की बीमा पॉलिसी पोर्टल पर पंजीकृत हुई है जिनमें लगभग 6500 कृषक पॉलिसी गैर ऋणी कृषक के रूप में पंजीकृत हुई है।
उन्होंने गैर ऋणी कृषकों से अनुरोध किया है कि अपनी फसल का बीमा कराते समय अपने भूमि का प्रमाण पत्र क्षेत्र के सम्बन्धित पटवारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित करवाकर आवश्यक रूप से सम्बन्धित बैंक अथवा ई-मित्र (जनसेवा केन्द्र) पर प्रस्तुत करें। बैंक पासबुक की प्रति एवं बोई गई फसल जिसका बीमा करवाया जाना हैं का स्वघोषित प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें। गैर ऋणी कृषकों के लिए विशेष सलाह हैं कि वे अपने ही ई-मित्र केन्द्र के सम्पर्क में रहे ताकि भविष्य में उनकी बीमा पॉलिसी में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर प्रधानमंत्री फसल बींमा पोर्टल से ई-मित्र को सूचना प्राप्त होने पर उसका निराकरण सम्बन्धित ई-मित्र द्वारा करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कृषक स्वयं के स्तर से बीमा कम्पनी के फारमित्रा एप्प अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सीधे ही अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं एवं अपनी पॉलिसी की स्थिति एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत भी करवा सकते है। किसानों का पुनः अवगत करवाया जाता है कि फसल बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2021 हैं। कृषक समय रहते अपनी फसल का बीमा करावें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की जोखिम से कृषकों को उचित राहत प्राप्त हो सकें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह के मोबाईल नं. 8426829200, राकेश कुमार से मो.नं. 9887092926, प्रवीण से मो.नं. 9929091625 तथा आहोर तहसील के लिए नरेन्द्र सिंह से मो.नं. 9982866402, जालोर तहसील के लिए नीरज कुमार से मो.नं. 7665826784, बागोडा तहसील के लिए बदाराम से मो.नं. 8094076737, सायला तहसील के लिए दिनेश कुमार से मो.नं. 7410835266, जसवन्तपुरा तहसील के लिए रूपेश कुमार से मो.नं. 8290321839, रानीवाडा तहसील के लिए चन्दु कुमार से मो.नं. 8875313087, सांचौर तहसील के लिए प्रवीण कुमार से मो.नं. 6375613292, चितलवाना तहसील के लिए सुरेश कुमार से मो.नं. 9549325613 तथा भीनमाल तहसील के लिए बकाराम से मो.नं. 9672311612 से सम्पर्क कर सकते है।