जालोर 12 अप्रेल। जिन लोगों का प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका हैं, उन लोगों का द्वितीय डोज का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। जमीनी स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना एवं अच्छी मॉनिटरिंग से हम अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं। ये बातें जालोर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कही, वे जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रही थी। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही प्रशासन की प्राथमिकता है इसलिए आमजन को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलवाना एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को एक टीम की तरह काम करते हुए शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों से जुडी हुई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कोविड टीकाकरण एवं जिले में होने वाली सैंपलिंग के आंकड़ों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को टीकाकरण बढ़ाने एवं सैम्पलिंग की दर बढ़ाने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के विभाग के अधिकारियों से जलजीवन मिशन के सम्बन्धित डीआर एवं एफ आर प्रोजेक्ट के अर्न्तगत डीपीआर की जानकारी लेते हुए उन्होंने जल्द से जल्द वर्क ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए टैंकर से पेयजल आपूर्ति करवाने, सड़कों के पेचवर्क करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर ने खाद्यान्न वितरण, फसली ऋण वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, इन्दिरा रसोई योजना, गौशालाओं का सर्वे, बांधो का जीर्णो़द्धार, जालोर किले तक एप्रोच रोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की बात कही। कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ काम करने वाले संविदा कर्मियों के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन करवाने और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा 2020-2021 में जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक की शुरूआत में नव पदस्थापित जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय करते हुए उनके विभागों से सम्बन्धित वर्तमान में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान आईएएस प्रशिक्षु गिरधर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।