जालोर 6 जून। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को नारायणलाल मेघवाल बेदाना खुर्द द्वारा एक पत्र भेजकर बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा आहोर में कार्यरत के समय बैंक प्रधान कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी जगदीश कुमार जीनगर ने पद का दुरुपयोग कर संविदा कार्मिक को बैंक से हटानें का आरोप लगाते हुए रजिस्ट्रार से निष्पक्ष जांच की मांग की है । भेजे गए पत्र में बताया कि जालोर जिले मे केन्द्रीय सहकारी बैंक की आहोर शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक जसाराम मीणा के कार्यरत के समय एक झूठी शिकायत पर जसाराम मीणा के हुए तबादले की जांच करवाने सहित शाखा मे कार्यरत बैंकिग सहायक विसाराम चौहान के संरक्षण में शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों के हस्ताक्षर युक्त फर्जी एवं झूठी शिकायतें करवाकर आहोर शाखा से नारायणलाल मेघवाल संविदा कार्मिक कार्यरत को हटाकर वरिष्ठ अधिकारी जगदीश कुमार जीनगर नें अपनें पुत्र चन्द्रप्रकाश को शाखा आहोर में नियुक्त करनें के प्रकरण की जांच की मांग करते हुए बताया कि पूर्व समय में बैंक की धुम्बड़िया शाखा प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी जगदीश कुमार जीनगर के जेल जानें का हवाला पत्र में देते हुए कहा हैं कि वरिष्ठ अधिकरी जगदीश कुमार जीनगर की सेवानिवृति से पहले परिलाभ के भुगतान पर रोक लगा कर आहोर शाखा में नियुक्त किए गए संविदा पर कर्मचारियों को हटानें की निष्पक्ष जांच एवं सभी दोषियों पर जल्द कार्रवाई करनें की मांग पत्र के माध्यम से की गई ।