पैक्स/लेम्पस कार्मिकों की जीवन सुरक्षा के लिए कोरोना हेतू बीमा कराने की मांग

जालोर 20 अप्रैल ! जालोर सिरोही जिलों मे कार्यरत पैक्स/लेम्पस कर्मियों के संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाईयों ने जालोर-सिरोही जिलों के सभी पैक्स/लेम्पस में काम कर रहे कार्मिकों की जीवन सुरक्षा के लिए कोरोना हेतू बीमा करवाने और बीमा की राशी बैंक अपने स्तर से कम्पनी को भेजने की मांग के साथ-साथ अपेक्स बैंक के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए प्रबंध निदेशकों केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर-सिरोही को पत्र लिख कर अवगत करवातें हुए संगठन के जिला इकाई जालोर अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत और सिरोही अध्यक्ष सुरेन्दपालसिंह पंवार ने भेजे गए पत्र में बताया हैं कि पैक्स/लेम्प्स में कार्यरत कर्मियों द्वारा कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की भांती नियमित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अपनी सेवाएं दी जा रहीं हैं। उनके जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा करवाया जाना अति आवश्यक हैं । राज्य सरकार स्तर पर विभिन्न विभागों में कोरोना वॉरियर्स के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। उसी कम्पनी को प्रीमियम दर पर जिलों मे कार्यरत पैक्स/लेम्प्स कर्मियों का बीमा करवाया जाकर बीमा प्रीमीयम का भुगतान संबधित समिति के नामें लिखते हुए बीमा करवानें की मांग की है। वहीं, भेजे गए पत्र में बताया है कि अगर समय रहतें कोवीड-19 के अन्तर्गत पैक्स/लेम्प्स कर्मियों का बीमा नहीं होने पर खरीफ 2021 ऋण वितरण, वसुली में सहयोंग किया जाना असंम्भव होगा।

error: Content is protected !!