जालोर 10 सितम्बर 2021 । डिजिटल डेस्क । निकटवर्ती ग्राम सेवा सहकारी समिति सियाणा में शुक्रवार को वार्षिक आम सभा की बैठक मिनी सहकारी बैंक परिसर में समिति अध्यक्ष प्रदीपसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । व्यवस्थापक नरपतसिंह चौहान ने बताया कि वार्षिक आम सभा में समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न योजनाओं व विकास के बारे में जानकारी साझा करते हुए जैविक मेडिकल दूकान व जीरो प्रोसेसिग यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी समिति सदस्यों व किसानों को देने के साथ-साथ किसानों द्वारा किसान क्लब का गठन करने के बाद 63 किसानों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई । उसके बाद समिति के वार्षिक बजट प्रतिवेदन समेत विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं समिति व्यवस्थापक का कार्यभार हरीसिंह सहायक व्यवस्थापक को दिए जाने की सहमति प्रदान की गई। बैठक में कृषी पर्यवेक्षक सुनिल कुमार, पटवारी हेमराज, समिति कार्मिक-हरीसिंह, प्रकाशसिंह, गंगाराम, प्रागाराम (सलाहकार) समेत कई किसान एवं समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।