गुरूवार को 7 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन

जालोर 17 नवम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 18 नवम्बर, गुरूवार को 7 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 18 नवम्बर को जालेर पंचायत समिति की लेटा, आहोर पंचायत समिति की बिठुडा, सायला पं.स. की जालमपुरा, भीनमाल पं.स. की मोदरा, बागोड़ा पं.स. की जैसावास, रानीवाड़ा पं.स. की रानीवाड़ा खुर्द व चितलवाना पं.स. की झाब (मु.) जोधावास ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार को नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 26 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 18 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।
error: Content is protected !!