बाड़मेर, 01 जून। अभाव संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दरों पर चारा उपलब्ध कराने के उदृेश्य से शिव तहसील क्षेत्र में 11 स्थानों पर चारा डिपो खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम हाथीसिंह का गांव, गॅूगा, बरियाड़ा, नेगरड़ा, धारवीकलां, झांफली, नीम्बला, लक्ष्मीपुरा, स्वामी का गांव, हड़वा एवं आकली में पशु चारा डिपो खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।