जालोर 23 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने सांचौर में कृषि अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरबीसिंह ने बताया कि गोयल ने कृषि अधिकारियों की बैठक में काश्तकारों के हित में सबसे ज्यादा काम करने की बात कही। उन्होंने कृषि विभाग से जुडी समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके त्वरित निस्तारण की जरूरत बताई। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जीरे के उत्पादन में अधिकाधिक वृद्धि हो और फसल कटाई के प्रयोग शत प्रतिशत संपादित हो इसके लिए योजना बनाते हुए समन्वय के साथ कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित हो। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व निरीक्षकों का सहयोग खसरे के चयन जैसे कामों में लिया जावे।बैठक में कृषि, राजस्व विभाग एवं फसल बीमा कंपनी से जुडे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।