जालोर 8 सितम्बर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में मिशन पालनहार अभियान में अब तक 3 हजार 257 लाभार्थियों को जोड़ा गया है जिससे जालोर जिला राज्य में दूसरे पायदान पर रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि ने बताया कि जिले में पालनहार योजना से वंचित रहे लोगों को जोड़ने के लिए 18 से 50 वर्ष के 21 हजार 486 एकल नारी एवं दिव्यांग पेंशनरों का सर्वे ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा किया गया जिनमें से पालनहार की पात्रता रखने वाले पेंशनरों के बच्चों को चिन्हित कर पालनहार योजना से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में अनाथ, विधवा, दिव्यांग, नाता, परित्यक्ता आदि पालनहार की सभी श्रेणियों में 18 जून से अब तक 1293 पालनहारों को तथा 2221 बच्चों का पंजीयन करवाया जा चुका है जिनमें 65 अनाथ बच्चे, 30 नाते जाने वाली महिलाओं के बच्चे, 1040 विधवा महिलाओं के बच्चे, 1071 दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, 5 सिलिकोसिस पीड़ितों के बच्चे एवं 15 अन्य बच्चे जोड़े गये है। पालनहार पंजीकरण में जालोर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन पालनहार अभियान में 687 एकल नारी एवं 349 दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति जारी की जा चुकी है जिसमें जोड़े गये नवीन पेंशनरों पर 80 लाख एवं पालनहारों के बच्चों पर 2 करोड़ 90 लाख प्रतिवर्ष खर्च किये जायेंगे। सर्वे में चिन्हित पेंशनरों के दस्तावेज आधार, जनाधार आदि अपडेट करवाकर पालनहार योजना से जोड़ने का कार्य जारी हैं। सर्वे कार्य की संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है वही शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े योजना के पात्र नामांकित बच्चों के प्रमाण पत्र जारी कर ई-मित्र से पंजीकरण करवाया जा रहा है तथा इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।