- एक वर्ष में 76473 परिवारों को घर-घर मिलेगा पानी-
- 69 गांवो की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जनता जल मिशन योजना में कार्य स्वीकृत
बाड़मेर, 3अप्रेल । राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से बायतु विधानसभा के 69 से अधिक गांवो के ग्रामीणों को कुछ समय बाद पानी को लेकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी । जनता जल मिशन योजना में स्वीकृत 62 गांवो में पेयजल योजना में लाइन बिछाने का कार्य होने पर यह संभव होगा। यह कार्य करीब एक साल में पूरा होने के बाद लाखों ग्रामीणों को घर बैठे पानी मिलेगा ।राज्य सरकार ने जलदाय विभाग खंड बायतु क्षेत्र 62 गांवो की योजना के लिए 10683.46 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे 76473 घरों में जल कनेक्शन होंगे। ग्रामीणों को घर-घर पानी उपलब्ध करवाने को लेकर जनता दल जनता जल मिशन योजना शुरू कर यह कार्य प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत बायतु विधानसभा के 69 गांवो में स्थानीय जनता को पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक घर गाँव ढाणी तक पेयजल पहुँचाना हमारा संकल्प हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर-गाँव-ढाणी तक पेयजल पहुँचाने की मुहिम के तहत जनता जल मिशन योजना से 10683.46 लाख रुपए स्वीकृत करवाए गए है जिसके टेंडर होकर आने वाले समय मे जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा।इस योजना में राज्य सरकार ने बायतु विधानसभा के नया सोमेसरा व जूना सोमेसरा- 193.47 लाख रुपए, गोदारों का सरा-105.89 लाख रुपए, कोसरिया-209.64, मिठीया तला- 144.41 लाख रुपए, बायतु भोपजी- 285.28 लाख रुपए, खोखसर- 141.71 लाख रुपए, धान्दुपूरा- 121.15 लाख रुपए, कन्कोल गढ़- 122.38 लाख रुपए, भाखरसर- 191.25 लाख रुपए, बागथल- 122.71 लाख रुपए, करालिया-203.08 लाख रुपए, सिमरखिया- 315.31 लाख रुपए, खारडी- 312.52 लाख रुपए, चिड़िया- 141.94 लाख रुपए, पाटौदी- 252.49 लाख रुपए, हुड्डो की ढाणी पेयजल योजना के लिए 162.40 लाख, हेमजी का पाना- 146.00 लाख, सुजानिया नाडा-154.75 लाख, अकदड़ा- 217.67लाख रुपए, होलोनी- 134.98 लाख रुपए, अंबेडकर नगर- 135 लाख रुपए, मलवा गोलिया- 147.67लाख रुपए, सारवानी नाड़ी- 132 लाख रुपए, चीबी- 142.02 लाख रुपए, भीलों की ढाणी- 172.66 लाख रुपए, चेन पूरा- 135.88 लाख रुपए, सवाऊ मूलराज- 154.38 लाख रुपए, रामदेरिया- 170 लाख रुपए, चारनेट- 125.80 लाख रुपए, सुंतला- 125.80 लाख रुपए, धेतालर- 132.43 लाख रुपए, सियागो की ढाणी- 132 लाख रुपए, खोथों की ढाणी- 139.70 लाख रुपए, सऊओ की ढाणी- 140 लाख रुपए, गुलजी का पाना- 150.37 लाख रुपए, भादासर- 117.17 लाख रुपए, लाधानियों की ढाणी- 119.86 लाख रुपए, थाकनो की ढाणी-113.80 लाख रुपए, खिदुपुरा/ खानपुरा- 435.00 लाख रुपए, डऊकियों की ढाणी-195 लाख रुपए, मेकानियों की ढाणी/ जमात नगर-260 लाख रुपए, खरापार- 96 लाख रुपए, झालमलिया-136.28 लाख रुपए, लोपली-100 लाख रुपए, मलवा चारणान-106.94 लाख रुपए, लोराती- 106.80 लाख रुपए, मलवा पटावाता- 134.20 लाख रुपए, उतरनी- 120 लाख रुपए, पावदरी- 119 लाख रुपए, साकरी- 129.70 लाख रुपए, सिमरखिया-141.30 लाख रुपए, चिड़िया-157.50 लाख रुपए, केरला- 134.40 लाख रुपए, बागावास- 518.92 लाख रुपए, नवातला-319 लाख रुपए, नेहरू नगर- 282.30 लाख रुपए, केसरपुरा,नेमातपुरा, इंद्रा नगर- 286.71 लाख रुपए, गंगापुरा- 239.20 लाख रुपए, गोदारों की ढाणी- 130.54 लाख रुपए, दानपुरा- 165.49 लाख रुपए, माडपुरा- 102.57 लाख रुपए, लोपली- 100.92 लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस पर जलदाय विभाग कार्य को लेकर टेंडर जारी करेगा।