सहकारिता विभाग में कई अधिकारियों के तबादले

तबादले – फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 16 दिसम्बर I सहकारिता विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विभाग में फिर संयुक्त रजिस्ट्रार से सहायक रजिस्ट्रार तक के अधिकारियों के तबादले किए गए है। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह (Narayan Singh, Joint Secretary, Cooperative Department) ने तीन अलग-अलग तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में अजमेर, जैसलमेर, झालावाड़, भरतपुर, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशकों का भी तबादला हुआ तो वहीं, राजफेड, कॉनफेड, राईसेम व भूमि विकास बैंक के साथ अपेक्स बैंक में भी अधिकारियों के तबादले किए गए। विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में संयुक्त रजिस्ट्रार मुरार सिंह जाडावत को तकनीकि सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां प्रधान कार्यालय जयपुर, संयुक्त रजिस्ट्रार कार्तिकेय मिश्र को अतिरिक्त निदेशक राईसेम जयपुर, उप रजिस्ट्रार विजय पारीक को महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भंडार सवाईमाधोपुर, उप रजिस्ट्रार हेमंत कुमार मीणा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सीसीबी सवाई माधोपुर, उप रजिस्ट्रार सत्येन्द्रसिंह मीणा को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर, उप रजिस्ट्रार वेद प्रकाश सैनी को अधिशासी अधिकारी सीसीबी दौसा, सहायक रजिस्ट्रार श्रीमति उर्मिला मीणा को विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां सवाई माधोपुर, सहायक रजिस्ट्रार श्रीमति अरुणा मीणा को उप महाप्रबंधक अपेक्स बैंक जयपुर, सहायक रजिस्ट्रार मनोज कुमार चौधरी को सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय उप रजिस्ट्रार जयपुर डेयरी जयपुर, सहायक रजिस्ट्रार ललित मीणा को अधिशासी अधिकारी सीसीबी झालावाड़, उप रजिस्ट्रार गुलाब मीणा को महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भंडार कोटा, सहायक रजिस्ट्रार उमेश चन्द्र शर्मा को अधिशासी अधिकारी सीसीबी भरतपुर, सहायक रजिस्ट्रार सुनिल गुप्ता को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां दौसा, उप रजिस्ट्रार राजेन्द्र सिंह को महाप्रबंधक कॉनफैड जयपुर, उप रजिस्ट्रार श्रीमति अंजली मीणा को प्रबंधक (लींगल) कॉनफैड जयपुर, उप रजिस्ट्रार सुजानाराम को प्रबंध निदेशक सीसीबी जैसलमेर, उप रजिस्ट्रार विजय कुमावत को प्रबंधक (प्रशासन) कॉनफैड जयपुर लगाया गया है। इसी प्रकार संयुक्त रजिस्ट्रार पी.सी.जाटव को संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग-प्रथम) प्रधान कार्यालय जयपुर एवं संयुक्त रजिस्ट्रार श्रीमति अदिति गोठवाल संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग-द्वितीय) प्रधान कार्यालय जयपुर के पद पर स्थानांतरण/पदस्थापन किया गया है।

इनको मिला अतिरिक्त चार्ज

अतिरिक्त निदेशक राईसेम जयपुर कार्तिकेय मिश्र को निदेशक राईसेम जयपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी प्रकार सीसीबी बूंदी प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावत को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कोटा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उप रजिस्ट्रार सी.एल.बुनकर आदेशों की प्रतीक्षा अवधि में अपनी उपस्थिति कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां प्रधान कार्यालय जयपुर में देने के आदेश जारी किए गए है I

error: Content is protected !!