ऋण वितरण के समय सहकारी फसली ऋण पोर्टल का सर्वर रहता है डाउन

  • सहकारी समितियों से अल्पकालीन फसली ऋण लेने वाले किसानों को बार-बार समितियों के लगाने पड़ रहे है चक्कर, बुजुर्ग किसानों के लिए आफत बना पोर्टल
The server of cooperative crop loan portal remains down at the time of loan disbursement

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 20 मई I खंड की जालोर, बाड़मेर सीसीबी कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सहकारिता विभाग की ओर बॉयोमैट्रिक सत्यापन के उपरान्त सहकारी फसली ऋण पोर्टल के जरिये ऋण उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन पिछले 1 माह से खरीफ सीजन में सहकारी फसली ऋण पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से ऋणी किसान परेशान हैं। बार-बार सर्वर डाउन होने की वजह से न तो किसानों की ऋण वसुली समय हो पा रही है। और न ही समय पर नया ऋण मिल पा रहा है।
सहकारी बैंकों के नोडल अपेक्स बैंक के सहकारी फसली ऋण पोर्टल का सर्वर डाउन चल रहा है। इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इसके अधीन आने वाले सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकों में भी सर्वर डाउन की समस्या से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जबकि अपेक्स बैंक के पास भारी भरकम लवाजमें वाला अपना आईटी विभाग मौजूद है। इसमें महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित कई लोगों का स्टॉफ काम कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण परिवेश में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सहकारी फसली ऋण पोर्टल का सर्वर डाउन रहता है।


हालांकि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों का कहना है कि खरीफ सीजन में पोर्टल के जरिये अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा रहा है। पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से ऋण वितरण, ऋण वसुली में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि सहकारिता विभाग के शीर्ष अधिकारियों को इसकी जानकारी ही नहीं है। सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव व बैंक के प्रशासक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है और अब वे इसे दिखवाएंगे।

कंप्यूटाइजेशन-मॉनिटरिंग के लिए अलग से डाटा सेंटर

गौर करने वाली बात यह भी है कि अपेक्स बैंक राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों की शीर्ष संस्था है। इन केंद्रीय सहकारी बैंकों के कंप्यूटराइजेशन व मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपेक्स बैंक की है। इन सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों का डाटा सेंटर अपेक्स बैंक में ही है। ऐसे में इन केन्द्रीय सहकारी बैंक की सदस्य जीएसएस में सहकारी फसली ऋण पोर्टल का बार-बार सर्वर डाउन क्यू रहता है। इसका जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!