
एजेंसी I 15 जून I अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजोय के आज शाम को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय चक्रवात के गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को 150 किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार से पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के क्षेत्रीय निदेशक ने आकाशवाणी को बताया कि भीषण चक्रवात बिपरजॉय इस समय जखाऊ बंदरगाह के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम से 200 किलोमीटर दूर है। राज्य सरकार ने इस संभावित आपदा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्वय किया है और आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। एहतियात के तौर पर चक्रवात की आशंका वाले जिलों में 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजा गया है। किसी भी स्थिति में निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। राज्य सरकार ने चक्रवात के संभावित खतरों से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य आपात संचालन केन्द्र में कल उच्च स्तरीय बैठक में चक्रवात से प्रभावित हो सकने वाले क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की। मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बिपरजॉय पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से गुजरात में अनेक जगहों पर भारी वर्षा की आशंका है। प्राप्त सूचना के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के 115 विकास खंडों में वर्षा हुई है।


