सहकारिता विभाग ने फिर सौंपा सीसीबी सिरोही एम.डी. का अतिरिक्त कार्यभार

Demo Photo

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 2 मई I केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही में दो माह के पश्चात फिर राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारी नारायणसिंह को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही के साथ-साथ केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही में रिक्त प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार अग्रीम आदेशों तक संपादित करने के निर्देश सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायणसिंह (Narayan Singh, Joint Secretary, Cooperative Department) की ओर से जारी किये गये है। जबकि गत मार्च माह में संयुक्त शासन सचिव ने ही एक आदेश जारी कर, केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही (Central Cooperative Bank Sirohi) के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक के.के.मीणा को दिया था। वही, इन दिनों सिरोही सीसीबी प्रबंध निदेशक के रिक्त पद के कारण नहीं बल्कि दो माह बाद फिर एम.डी. का अतिरिक्त कार्यभार लेकर आए अधिकारी के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब हैं कि जितेंद्र प्रसाद बनाम राज्य सरकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सहकारिता विभाग में ट्रांसफर एवं पोस्टिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया था कि विभाग में कैडर के अनुरूप ही अधिकारियों की पोस्टिंग की जाए। केंद्रीय सहकारी बैंक में एम.डी. की पोस्ट ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर की तथा अधिशासी अधिकारी की पोस्ट उप रजिस्ट्रार कैडर की है। वर्तमान समय में जालोर और सिरोही सीसीबी (Jalore and Sirohi CCB) में प्रबंध निदेशक पद पर उप रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं।

रिक्त पद स्थाई अधिकारी लगाने की मांग

जिले के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही में प्रबंध निदेशक के रिक्त पद पर स्थाई अधिकारी लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही को सौंपा गया है। उन्होंनें सीसीबी सिरोही में कैडर के अनुरुप स्थाई प्रबंध निदेशक लगाने जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!