रायपुर सहकारी समिति व्यवस्थापक थानसिंह ईन्दा – File Photo
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 31 जुलाई | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की रेवदर शाखा के ऋण पर्यवेक्षक (Loan Supervisor) बालकृष्ण वैष्णव बैकिंग सेवा से अपनी अधिवार्षिकी आयु 60 वर्ष पूर्ण कर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिसके चलते बैंक स्तर से सेवानिवृत्ती कर कार्यमुक्त करने के क्रम में, सीसीबी प्रबंध निदेशक (CCB M.D.) की ओर से एक कार्यालय आदेश जारी किया गया हैं, जिसमें मुताबिक, रेवदर एवं मण्डार शाखा में ऋण पर्यवेक्षक (Loan Supervisor) का अतिरिक्त चार्ज रायपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक थानसिंह ईन्दा को दिया जाता हैं, इसके साथ ही, ऋण पर्यवेक्षक का चार्ज थानसिंह ईन्दा को सुपुर्द करने के निर्देश बालकृष्ण वैष्णव को आदेश के माध्यम से दिए गए है।