सहकारी समिति के गठन को लेकर आमसभा आयोजित

सिरोही 5 अक्टूबर ! डिजिटल डेस्क : जिले की सनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में नव स्वीकृत ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सनुपर की आमसभा का आयोजन सहकारिता विभाग के निरीक्षक सुरेशकुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार नव स्वीकृत ग्राम सेवा सहकारी समिति सनपुर के गठन को लेकर आमसभा का आयोजन कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर देवेंद्रपालसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष पद पर गोकलराम देवासी सियाकरा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया वहीं, मीठालाल, कलाराम देवासी, कल्याण सिंह, सीतादेवी, दुदाराम, छोगाराम, फरसाराम, परबतसिंह, प्रभाराम, शारदा देवी, शंकरलाल, विनोद कुमार, लक्ष्मण सिंह को सदस्य बनाया गया ।
इस दौरान सनपुर सरपंच नीतु कंवर, पंचायत समिति सदस्य विमला माली, भोपाजी नवाराम देवासी, व्यवस्थापक महावीरसिंह देवड़ा, सहायक व्यवस्थापक देवीसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!