कृषि क्षेत्र के लिए किसान ऋण पोर्टल और घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान जैसी परिवर्तनकारी पहल आज नई दिल्ली में शुरू की जाएगी

Demo Photo

नई दिल्ली | 19 सितम्बर |  देश में कृषि-क्रांति लाने के उद्देश्य से सरकार आज परिवर्तनकारी पहलों की एक श्रृंखला का शुभारंभ करेगी। इन पहलों में किसान ऋण पोर्टल, घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा प्रणाली शामिल हैं। इस योजना का शुभारंभ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। श्री तोमर ने बताया है कि इनका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ाना, डेटा उपयोग को सुव्यवस्थित करना, प्रौद्योगिकी का उपयोग करना और कृषि समुदाय की आजीविका में वृद्धि करना है। किसानों के कल्याण के लिए कृषि-ऋण और फसल बीमा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किसान ऋण पोर्टल और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को ऋण सुविधाएं प्राप्त होंगी।
घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान पूरे भारत में प्रत्येक किसान को इस योजना का लाभ पहुंचाने का एक महत्वाकांक्षी अभियान है। मंत्रालय ने बताया है कि मार्च 2023 तक सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खातों की कुल संख्या 7 करोड़ 35 लाख थी जबकि कुल स्वीकृत सीमा 8 लाख 85 हजार करोड़ रुपये है।

किसान ऋण पोर्टल (केआरपी)

किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) को कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है और यह किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, ऋण वितरण की जानकारी, ब्याज सहायता और योजना की प्रगति पर एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो ज्यादा केंद्रित एवं कुशल कृषि ऋण के लिए बैंकों के साथ निर्बाध एकीकरण को बढ़ावा देता है।

घर-घर केसीसी अभियान

यह कार्यक्रम “घर घर केसीसी अभियान” की शुरुआत का प्रतीक है, जो पूरे भारत में सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ प्रदान करने वाला एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वभौमिक वित्तीय समावेशन प्राप्त करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को ऋण सुविधाओं तक निर्बाध पहुंच प्राप्त हो जिससे उनके कृषि कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।

error: Content is protected !!