सार
#Baran : बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा आयोजितकी प्रथम वार्षिक आम सभा प्रशासक एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित
विस्तार
बारां, 10 दिसम्बर। बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रथम वार्षिक आम सभा प्रशासक एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने आमसभा में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में दुग्ध संघ लगभग 9000 लीटर दुग्ध संग्रह कर रहा है तथा संघ द्वारा पूरी पारदर्शिता से दुग्ध की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। गुणवत्ता जांच उपकरण समितियों को उपलब्ध करवाए गए है। आमसभा में आरसीडीएफ लिमिटेड जयपुर के प्रतिनिधि सुधांशु गुर्जर व उप रजिस्ट्रार प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। आम सभा में दुग्ध संघ से जुड़ी हुई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। आमसभा में प्रबंध संचालक द्वारा आम सभा के गत दो वर्ष के लेखा पुस्तकों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा प्रशासक द्वारा आम सभा में उपस्थित संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों को संघ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई।